दिशोम गुरु के स्वास्थ्य के लिए दरगाह-मंदिर में मन्नत मांग रहे समर्थक

झामुमो नेता व राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली में इलाजरत हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

By PRAVEEN | June 28, 2025 12:31 AM
an image

रांची. झामुमो नेता व राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली में इलाजरत हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. कई नेता दिल्ली पहुंचे हैं. इधर राजधानी में शिबू सोरेन के समर्थक उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना कर रहे हैं. दरगाह और मंदिर में मन्नत मांगे जा रहे हैं. झामुमो कार्यकर्ता पूजा-अनुष्ठान कर रहे हैं. रथ यात्रा में झामुमो समर्थकों ने श्री सोरेन के स्वास्थ्य के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा.

मनोज पांडेय के नेतृत्व में जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे कार्यकर्ता

शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के लिए की चादरपोशी, मांगी दुआ

रांची. राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर झामुमो अल्पसंख्यक रांची जिला की ओर से रिसालदार शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी की गयी. इस दौरान फरीद खान ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य, राज्य की उन्नति व अमन चैन के लिए दुआ की. मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, मो रिजवान, बेलाल अहमद आदि उपस्थित थे.

शिबू सोरेन के स्वस्थ होने की भाकपा-माले ने की कामना

रांची. भाकपा-माले झारखंड राज्य कमेटी ने झारखंड के अग्रणी नेता गुरुजी शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. भाकपा-माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी उम्मीद करती है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर अपने लोगों के बीच होंगे. साथ ही राज्य की राजनीति में अपनी भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन लोकप्रिय नेता हैं, वह जल्द स्वस्थ होकर झारखंड के लोगों के बीच होंगे.

शिबू सोरेन के लिए दरगाह में दुआ

रांची. झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश जमीयतुल कुरैश की ओर से दुआ की गयी. यह दुआ हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह में जुमा की नमाज के बाद की गयी. उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों के हक के लिए आगे रहते हैं. राज्य की लड़ाई से लेकर यहां तक के विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं. हमलोगों ने बाबा से दुआ की है कि वे जल्दी से ठीक होकर हमलोगों के बीच आयें.

गुरुजी से मिलने अस्पताल पहुंचे संजय प्रसाद यादव

राजेश ठाकुर ने गुरु जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

आलोक दुबे ने प्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version