प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अवैध खनन घोटाला मामले में मिली बेल
सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन घोटाले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को सशर्त जमानत दे दी है. इससे पहले उन्हें हाईकोर्ट ने भी जमीन घोटाले मामले में जमानत दी थी.
By Shakeel Akhter | October 4, 2024 1:03 PM
रांची : अवैध खनन घोटाला केस में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने प्रेम प्रकाश को सशर्त जमानत दे दी है. मामले की सुनवाई न्यायाधीश संजीव खन्ना और संजय कुमार की खंडपीठ कर रही थी. बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट से भी उन्हें जमीन घोटाला मामले में बेल मिल चुकी है. अदालत के इस आदेश के बाद वह लंबे समय बाद जेल से बाहर आ सकेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रेम प्रकाश को बीते 25 माह से जेल में बंद रहने के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने अवैध खनन घोटाला के अभियुक्त को सशर्त जमानत देते हुए अपना नंबर ईडी अधिकारी को देने के साथ साथ ट्रायल कोर्ट में अपना पासपोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया. इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत में दरवाजा खटखटाया था. सोमवार को अदालत ने उनकी याचिका पर आंशिक सुनवाई करने के बाद 4 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की.
कब ईडी ने मारा था प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर था छापा
ज्ञात हो कि प्रेम प्रकाश अवैध खनन के साथ जमीन घोटाला मामले का भी आरोपी है. साल 2022 में ही उन्हें साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपये अवैध खनन घोटाला केस में गिरप्तार किया था. 24 अगस्त 2022 में पहली बार ईडी ने उनके घर पर छापा मारा था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान उनके घर से दो सरकारी एके-47 राइफल समेत 60 कारतूस की बरामदगी हुई थी. बाद इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ हुई थी. इसी केस में पंकज मिश्रा अब तक जेल में बंद है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।