दाम्पत्य जीवन फिर से शुरू करने की शर्त पर अग्रिम जमानत संबंधी झारखंड हाईकोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट में खारिज

Supreme Court News: दाम्पत्य जीवन से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया. साथ ही पति को मिली राहत को बरकरार रखा, जब तक कि हाईकोर्ट इस पर अपना अंतिम फैसला न सुना दे. दरअसल, हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति की अग्रिम जमानत की याचिका इसलिए स्वीकार कर ली थी कि पुरुष ने कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ फिर से दाम्पत्य जीवन शुरू करेगा. पत्नी का सम्मान करेगा.

By Mithilesh Jha | August 2, 2025 6:32 PM
an image

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसमें एक व्यक्ति को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दे दी गयी थी कि वह अपनी पत्नी के साथ दाम्पत्य जीवन जारी रखेगा. उसका सम्मान करेगा और गरिमा के साथ उसका भरण-पोषण करेगा. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि वह व्यक्ति तत्कालीन भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 के तहत दर्ज मामले में आरोपी है.

हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट को गिरफ्तारी-पूर्व जमानत के अनुरोध पर पूरी तरह से उसके गुण-दोष के आधार पर विचार करना चाहिए था, न कि कोई शर्त लगानी चाहिए थी, जो पूर्ववर्ती दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 438(2) से संबद्ध नहीं है.

हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत पर लगा दी थी शर्त

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश झारखंड हाईकोर्ट के फरवरी 2025 के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर पारित किया, जिसमें इस शर्त पर गिरफ्तारी पूर्व जमानत का अनुरोध स्वीकार किया गया था कि व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दाम्पत्य जीवन फिर से शुरू करेगा और उसे अपनी पत्नी के रूप में सम्मान देगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दाम्पत्य जीवन फिर से शुरू करने पर सहमत था आरोपी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला की ओर से पेश वकील ने कहा कि पुरुष ने महिला के साथ मिलकर हाईकोर्ट में संयुक्त रूप से कहा था कि वह अपना दाम्पत्य जीवन फिर से शुरू करने को तैयार है. पीठ ने कहा कि वकील इस मायने में आंशिक रूप से सही थे कि व्यक्ति वास्तव में दाम्पत्य जीवन फिर से शुरू करने के लिए सहमत हो गया था.

…और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द दिया

कोर्ट ने कहा कि यदि इस आधार पर जमानत रद्द करने के लिए आवेदन किया जाता है कि ऐसी शर्त का पालन नहीं किया गया है, तो बाद में आवेदन करने पर व्यक्ति की ओर से विरोध किया जायेगा और इससे हाईकोर्ट को और अधिक कठिनाई हो सकती है. पीठ ने कहा, ‘इसलिए निर्णय और आदेश रद्द किया जाता है. अपील स्वीकार की जाती है.’

आरोपी को जारी रहेगा अंतरिम संरक्षण

इसने अग्रिम जमानत याचिका को हाईकोर्ट की फाइल पर बहाल कर दिया और उसे यथाशीघ्र, इसके गुण-दोष के आधार पर नये सिरे से निर्णय लेने को कहा. पीठ ने कहा कि जब तक हाईकोर्ट मामले पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेता, तब तक शीर्ष अदालत द्वारा व्यक्ति को दिया गया अंतरिम संरक्षण जारी रहेगा. यानी उसे इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में मानव तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क! डंकी रूट से अमेरिका भेजकर करोड़ों कमाये, 5 गिरफ्तार

मौसम चेतावनी : झारखंड में बढ़ने वाला है तापमान, आंधी-वज्रपात के साथ 12 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट

Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, घर से निकलने से पहले चेक करें टाइम

गदाई दियारा के बड़ी गंगा में नाव के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 3 लापता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version