हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को होगी सुनवाई

हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 6 मई को सुनवाई होगी. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसका अब तक फैसला नहीं आया है.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 12:53 PM
feature

Table of Contents

रांची, शकील अख्तर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को सुनवाई होगी. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

हेमंत सोरेन ने क्यों किया सुप्रीम कोर्ट का रुख?

हाईकोर्ट ने 55 दिन बीत जाने के बाद भी हेमंत सोरेन की याचिका पर अपना फैसला नहीं सुनाया, तो झारखंड के पूर्व सीएम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शपथ पत्र दायर कर जवाब देने के लिए कहा. इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 6 मई मुकर्रर कर दी.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका

मनी लाउंडरिंग केस में हेमंत सोरेन ने मांगी है अंतरिम राहत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनी लाउंडरिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मांगी है. इस मामले में उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. साथ ही सुनवाई की तारीख 6 मई तय कर दी.

हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुरक्षित है फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय करते हुए कहा कि इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट चाहे तो अपना फैसला सुना सकता है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने मनी लाउंडरिंग केस में हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को झारखंड हाईकोर्ट में दी है चुनौती

हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. हेमंत सोरेन ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनकी गिरफ्तारी गलत है. उन्हें अंतरिम राहत मिलनी चाहिए. बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को किया है गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को कथित तौर पर जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन का दावा है कि जिस जमीन घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है, उस जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हेमंत सोरेन अभी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Also Read : जमीन घोटाले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत के लिए याचिका दाखिल, मंगलवार को होगी सुनवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version