रांची. जमीन फर्जीवाड़ा मामला में जेल में बंद निलंबित सीआइ भानु प्रताप प्रसाद की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. एसीबी के विशेष कोर्ट में यह सुनवाई हुई. याचिका पर अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी. ज्ञात हो कि भानु प्रताप प्रसाद पर अंचल के कागजात से छेड़छाड़ करने और सरकारी दस्तावेज को अपने घर में अवैध तरीके से रखने का आरोप है. बड़ंगाई अंचल के तत्कालीन सीओ मनोज कुमार की शिकायत पर सदर थाना में इससे संबंधित प्राथमिकी एक जून 2023 को दर्ज करायी गयी थी. बाद में इस मामले को इडी ने टेकओवर किया था. भानुप्रताप 13 अप्रैल 2023 से जेल में बंद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें