स्कूल से टैब, सामान व दस्तावेज चोरी

राजकीय कृत बालिका मध्य विद्यालय बेड़ो में चोरी

By KEDAR MAHTO BERO | May 24, 2025 8:32 PM
an image

बेड़ो.

प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत बालिका मध्य विद्यालय बेड़ो में शनिवार को चोरी हो गयी. मामले में प्रधानाध्यापिका रेखा रानी खलखो ने थाना में आवेदन दिया है. उनके अनुसार स्कूल ग्रीष्मावकाश के कारण 22 मई 2025 से बंद था. वही 23 मई की रात लगभग 10:30 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति विद्यालय की बाउंड्री कूदकर भाग रहे थे. इसकी सूचना तुरंत फोन से प्रधानाध्यापिका को मिली. जिसके आधार पर जब वे 24 मई को प्रातः विद्यालय पहुंचीं, तो पाया कि कार्यालय के कमरे का पीछे की दीवार में लगा वेंटीलेटर टूटा हुआ है. वहीं कार्यालय के कमरे में रखी तीन आलमीरा टूटे हुए हैं और इनमें रखा सारा सामान कमरा में बिखरा हुआ है. वहीं एक सरकारी टैब (SINO-ZTT 015100050218EA93700, EMI NO-359810341059045), विद्यालय की चाबी, कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री नहीं हैं. प्रधानाध्यापिका ने मामले को गंभीर बताते हुए थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और बीडीओ को भी सूचित किया है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विद्यालय में चोरी हो चुकी है.

राजकीय कृत बालिका मध्य विद्यालय बेड़ो में चोरी

बेड़ो, घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version