Ranchi News : एनइ होरो के सपनों को पूरा करने का लें संकल्प : सभा

Ranchi News : झारखंड गोमके निरल एनम होरो की जयंती सोमवार को मनायी गयी.

By PRABHAT GOPAL JHA | March 31, 2025 4:00 AM
feature

रांची. झारखंड गोमके निरल एनम होरो की जयंती सोमवार को मनायी गयी. मुंडा सभा केंद्रीय कमेटी ने जयंती समारोह का आयोजन किया. सभा के प्रतिनिधियों ने सिरमटोली स्थित निरल एनम होरो मार्ग पर उनके नाम से अंकित शिलापट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सभा के महासचिव बिलकन डांग ने उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड गोमके एनइ होरो ने शुरू से ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में काम करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि स्व होरो एक शिक्षित एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति थे, जिन्होंने जीवन भर राज्य के साथ ही देश के लिए जीवन को समर्पित कर दिया.

झारखंड अलग राज्य के लिए हमेशा आंदोलन किया

उन्होंने कहा कि स्व होरो ने झारखंड अलग राज्य के लिए हमेशा आंदोलन किया. वृहद झारखंड का उनका सपना आज भी अधूरा है. वह हमेशा आदिवासी मूलवासियों के उत्थान के लिए विधानसभा एवं संसद सदन में आवाज बुलंद करते रहे थे. उन्होंने कहा कि मुंडा सभा एक संकल्प लेकर उनके सपनों को पूरा करने का काम करेगी. जयंती समारोह में सूरसेन सुरीन, प्रभु सहाय सांगा, डॉ रोयल डांग, सूरसेन सुरीन, सोसन समद, पौलूस बुड, रेव्ह निरल बागे, जगरन्नाथ मुंडू और बिनीत केरकेट्टा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version