Political news : जरूरी होने पर अंगीभूत कॉलेजों के इंटर शिक्षकों की सेवा लें : मंत्री

शिक्षा मंत्री ने अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद की स्थिति की समीक्षा की.

By RAJIV KUMAR | July 4, 2025 9:58 PM
an image

रांची. राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद इंटर प्रभाग के शिक्षकों की सेवा आवश्यकता के अनुरूप इंटर कॉलेजों में ली जा सकती है. इसके लिए सरकार कॉलेजों को अनुदान भी देगी. वहीं, अंगीभूत कॉलेजों में नामांकित 12वीं के विद्यार्थियों का नामांकन पांच किलोमीटर के अंदर के प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में कराने का निर्देश दिया गया है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कही. वे शुक्रवार को अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

लगभग 27 हजार विद्यार्थी नामांकित थे

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12वीं में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन नये कॉलेज से होगा. राज्य के 42 अंगीभूत कॉलेजों में 12वीं में लगभग 27 हजार विद्यार्थी नामांकित थे. इन विद्यार्थियों का नामांकन प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में कराने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

विद्यार्थियों का शुरू है नामांकन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version