होनहारों को किया गया सम्मानित

लालखटंगा पंचायत भवन में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By RAJESH VERMA | June 28, 2025 8:57 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

लालखटंगा पंचायत भवन में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं व इंटरमीडिएट (प्लस टू) जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, भाजपा नेत्री आरती कुजूर, मुखिया पुष्पा तिर्की ने 10वीं व इंटर के तीनों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के टॉप तीन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, कलम व भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित पुस्तक देकर सम्मानित किया. श्री वर्मा ने कहा कि झारखंड में अन्य राज्यों से कम प्रतिभा नहीं है. इस वर्ष करीब 94 छात्र-छात्राओं ने टॉप कर पंचायत का मान बढ़ाया है. मुखिया पुष्पा तिर्की ने कहा विद्यार्थियों ने कम संसाधनों व सुविधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. आरती कुजूर ने कहा कि छात्रों के ईमानदारी से मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम के लगाया. मौके पर रितेश उरांव, विनय धीरज महतो, प्रमोद सिंह, गोपाल चौधरी, राजेश टोप्पो, आशा संस्था के सचिव अजय जायसवाल, शोभा तिर्की, शनिचरवा तिर्की, राजेंद्र ठाकुर, सुमित्रा देवी, गाजू मुंडा, लोकमा टूटी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version