Ranchi News: झारखंड में फिल्मों की संभावना विषय पर टॉक शो आयोजित

झारखंड में फिल्मों की संभावना विषय पर रविवार को होटल बीएनआर में टॉक शो का आयोजन किया गया.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 19, 2025 12:24 AM
feature

रांची. झारखंड में फिल्मों की संभावना विषय पर रविवार को होटल बीएनआर में टॉक शो का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर फिल्मों के निर्माता-लेखक और नेशनल फिल्म अवार्ड के चेयरपर्सन राहुल रवैल, फिल्म मेकर व अभिनेता राहुल मित्रा, भारत के प्रथम मिशेलिन स्टार शेफ सुवीर शरण और अभिनेत्री कुनिका सदानंद शामिल हुईं. इस दौरान झारखंड में फिल्म निर्देशन और फिल्म निर्माण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी.

झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं

इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं. इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. पहले की अपेक्षा फिल्म बनाने के तौर तरीके बदल गये हैं. लोग अब थिएटर से ज्यादा अन्य माध्यम से फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं. पहले की अपेक्षा वर्तमान में फिल्मों के स्तर भी गिरे हैं. प्रसिद्ध निर्देशक राहुल रवैल ने कहा कि झारखंड की खातिरदारी काबिलेतारीफ है. झारखंड शानदार जगह है. झारखंड के कलाकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कलाकार कहीं से भी हो, उन्हें मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर वह अपनी जगह बना पायेंगे.

राज्य में भी बेहतर सिनेमा बने

फिल्म मेकर सह एक्टर राहुल मित्रा ने कहा कि कहा कि कई ऐसी फिल्में थीं, जिसने बदलाव किया है. ऑडियंस आज पहले से ज्यादा इंटेलिजेंट हो गये हैं. अच्छे कंटेंट को पहचान लेते हैं. इसलिए अच्छी फिल्में बनना जरूरी है. कोशिश यही होनी चाहिए कि कंटेंट के ऊपर अच्छी कहानी बने, यह जरूरी है. झारखंड में आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मैं अब कोशिश करूंगा कि झारखंड में फिल्म की शूटिंग शुरू हो, जैसेकि मेरी फिल्म बुलेट राजा फिल्म को उत्तर प्रदेश में सब्सिडी मिली. उसी तरह झारखंड में भी अच्छा सिनेमा बने. क्योंकि यहां रिसोर्सेस और कलाकार हैं. यहां टूरिज्म की अपार संभावना भी है.

झारखंड के लोकेशन काफी बेहतरीन हैं

स्टार शेफ सुवीर शरण ने कहा कि झारखंड के लोकेशन काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में बॉलीवुड की फिल्में यहां भी बननी चाहिए. वहीं समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि आप सबको झारखंड बुलाने का हमारा एक ही मकसद था कि आप सब झारखंड की चीजों को ग्लोबलाइज करें. क्योंकि झारखंड में कई चीजें ऐसी हैं, जो इसे खास बनाती हैं. लेकिन सारी चीजें छुपी हुई हैं. ऐसे में एक बार अगर ये सबकी जुबान पर आ गयीं, तो झारखंड अन्य राज्यों की तरह विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सकता है. इस अवसर पर चेंबर के परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, अभिषेक केडिया, डॉ अपूर्वा सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version