Ranchi News : टैक्सपेयर्स हब में करदाताओं को महत्वपूर्ण पहलुओं से कराया अवगत

आयकर विभाग के टैक्सपेयर्स हब आउटरीच कार्यक्रम में करदाताओं को कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 11, 2025 12:49 AM
an image

चेन्नई के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने दी कई जानकारियां

रांची. आयकर विभाग के टैक्सपेयर्स हब आउटरीच कार्यक्रम में करदाताओं को कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया. गुरुवार को रांची क्लब में करदाताओं, प्रोफेशनल्स, छात्रों और विभागीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही. करदाताओं की जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई सत्र आयोजित किये गये. चेन्नई के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एस मैथ्यू ने कई जानकारियां दी. उन्होंने व्यक्तियों व छूट प्राप्त संस्थाओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर वर्ष 2025 में शुरू किये गये अपडेटेड रिटर्न प्रावधान की भी जानकारियां दी. एआइएस व टीआइएस मिलान व रिपोर्टिंग में होने वाली सामान्य गलतियों को बताया. विलंब की क्षमा याचना प्रक्रियाएं और इ-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से भी अवगत कराया. ऑनलाइन पोर्टलों का उपयोग करने में मार्गदर्शन प्रदान किया. नुक्कड़ नाटक भी हुआ. स्कूलों में टैक्सेशन व सिविक रिस्पांसिबिलिटी विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार व झारखंड जयंत मिश्रा, मुख्य आयकर आयुक्त रांची रंजन कुमार, प्रधान महानिदेशक दिल्ली ज्योति कुमारी ने पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version