रांची. डीएसपीएमयू रांची के बीएड विभाग की शिक्षिका नाहिद वसी का छह अप्रैल को निधन हो गया. वह पिछले एक सप्ताह से बीमार थीं. इलाज ऑर्किड अस्पताल में चल रहा था. नाहिद ने तीन दिसंबर 2005 को रांची कॉलेज में योगदान दिया था. वे बीएड के संस्थापक प्राध्यापकों में से थीं. उनके निधन पर डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, कुलसचिव, विभाग के समन्वयक डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी, डॉ अरविंद कुमार मौर्य व डॉ गोरेती मरियम एक्का समेत कई शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है. कहा है कि नाहिद वसी विनम्र व शांत स्वभाव की थीं. अपने कार्यों के प्रति समर्पित थीं. उनके निधन से विभाग व विवि को अपूरणीय क्षति हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें