विवि के शिक्षक व कर्मचारी एक दिन का वेतन दे कर करें सहयोग : यूजीसी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के विवि, उच्च शिक्षण संस्थानों व कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों से कोरोना पीड़ितों के ईलाज व वायरस की रोकथाम के लिए एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया है.

By Shaurya Punj | March 29, 2020 5:55 AM
feature

रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के विवि, उच्च शिक्षण संस्थानों व कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों से कोरोना पीड़ितों के ईलाज व वायरस की रोकथाम के लिए एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो डीपी सिंह ने सभी विवि के कुलपति, निदेशक व प्राचार्य से आग्रह किया है कि वे देश में आयी इस संकट से उबरने के लिए अपना आर्थिक सहयोग कर सकतेे हैं. राशि प्राइम मिनिस्टर रिलिफ फंड में जमा होगी. सचिव ने कहा है कि शिक्षण संस्थान का समाज में अहम स्थान होता है.

शिक्षक व कर्मचारी समाज को जागरूक करने का काम करते हैं. कोरोना वायरस से पूरा देश प्रभावित है. ऐसे में शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों का यह प्रयास राहत दिला सकता है अौर कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदम में आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी. इधर यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेज कर कहा है कि जिनके यहां छात्रावास में विद्यार्थी रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा करें. साथ ही उन्हें सुरक्षित रखते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करायें. कुलपति व प्राचार्य इसके लिए टीम का गठन कर छात्रावास की निगरानी करायें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version