रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने आठ सरकारी विश्वविद्यालयों के कुल 16 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जेपीएससी में की है. ये विवि शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति के मामले को निबटाने में सहयोग करेंगे. यह पहली बार है, जब राजभवन ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति आयोग में की है. इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति 10 कार्य दिवस के लिए की गयी है. इस बाबत राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही इसकी जानकारी झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष और विवि को भेज दी है.
संबंधित खबर
और खबरें