रांची. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिक तकनीकी महोत्सव का समापन हो गया. इस अवसर पर पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. राज्य स्तरीय आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता में यूके, ईयू के टीसीएस रिटेल बिजनेस हेड देबराज कुंडू, टीसीएस के एंटरप्राइज आर्किटेक्ट बिश्वजीत धर, रुसा के सह संस्थापक सागर चन्ना, श्रेय साओ निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. टीसीएस कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के लिए कौशल के माध्यम से रोजगार के फोकस एरिया पर हेड चंद्रशेखर नटराजन ने मुख्य भाषण दिया. आइडिया रंगमंच के तहत विजेताओं को अपने विचार को आगे बढ़ाने के लिए कुल 70000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें