Temperature of Jharkhand: झारखंड के उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भागों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी के बीच राज्य का उच्चतम तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है. जमशेदपुर, डाल्टेनगंज और बोकारो थर्मल झारखंड के ऐसे 3 जिले हैं, जिनका उच्चतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. डाल्टेनगंज का अधिकतम पारा सबसे अधिक 40.8 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
जमशेदपुर और बोकारो का पारा 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग ने बताया है कि जमशेदपुर का उच्चतम पारा 40.3 डिग्री और बोकारो थर्मल का 40.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आज जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की और बोकारो के उच्चतम पारा में 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. जमशेदपुर का उच्चतम पारा सामान्य से 2 डिग्री, डाल्टेनगंज का 2.1 डिग्री और बोकारो थर्मल का 2.4 डिग्री अधिक हो गया है.
झारखंड का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री गुमला में
झारखंड का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस गुमला जिले में रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री घटकर 23.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है. डाल्टेनगंज का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है. बोकारो थर्मल का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री चढ़कर 25.1 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 5.9 डग्री सेल्सियस अधिक है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची का उच्चतम तापमान 36.2 डिग्री हुआ
राजधानी रांची का उच्चतम तापमान 0.9 डिग्री चढ़कर 36.2 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री घटकर 20.4 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. चाईबासा का उच्चतम तापमान 0.5 डिग्री घटकर 38.8 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. यहां का न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड है.
इसे भी पढ़ें
7 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका
Watch Video: गढ़वा के रंका मोड़ पर धू-धू कर जला रामनवमी का रथ
LIVE Death Video: रामनवमी पर करतब दिखा रहे सुखदेव की अखाड़े में हो गयी मौत