रांची. श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 164वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग के भजन का गायन किया. खाटू नरेश, बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालीग्राम, गरुड़ व गुरुजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया. मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारू, उपाध्यक्ष श्रवण ढ़ानढ़निया, पूर्व अध्यक्ष गोपाल मुरारका, मंत्री गौरव अग्रवाल, पूर्व महामंत्री राजेश ढांढनियां, मनोज खेतान, रतन शर्मा, अनुज मोदी, पवन केडिया, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, रोहन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कौशल चौधरी, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत, उपेंद्र पांडे ने सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें