Home झारखण्ड रांची Ranchi News : महिला से चेन की छिनतई कर आरोपी हुआ फरार

Ranchi News : महिला से चेन की छिनतई कर आरोपी हुआ फरार

0
Ranchi News : महिला से चेन की छिनतई कर आरोपी हुआ फरार

रांची. मोरहाबादी अंतु चौक के आगे ओल्ड मार्केट एरिया, टेगौर हिल रोड स्थित सत्येनंदु अपार्टमेंट निवासी ओम प्रकाश महेश्वरी की पत्नी से बाइक सवार एक अपराधी ने चेन छीन ली और फरार हो गया. घटना गुरुवार की सुबह 10:30 बजे की है. इस संबंध में ओम प्रकाश महेश्वरी ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह दवा खरीद कर घर लौट रही थी. उसी समय विपरीत दिशा से बाइक पर सवार एक अपराधी आया और चेन छीनते हुए फरार हो गया. इधर, बरियातू पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधी को पहचानने का प्रयास कर रही है. हालांकि फुटेज में आरोपी की तस्वीर साफ नहीं आयी है. बरियातू पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी ताकि अपराधी का पता चल सके. इस घटना के बाद महिला काफी डरी-सहमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version