
रांची. युवती के अपहरण के प्रयास का आरोपी ऑटो चालक कमलेश कुमार को पंडरा ओपी की पुलिस ने जेल भेज दिया. वह बक्सर (बिहार) का रहने वाला है और कटहल मोड़ (रांची) में रहकर ऑटो चलाने का काम करता था. गौरतलब है कि रविवार की रात उसने रातू चट्टी में अपने रिश्तेदार के घर जा रही रामगढ़ निवासी युवती का अपहरण के साथ गलत करने का प्रयास किया था. युवती के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ा था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. युवती के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है