Ranchi news : सड़क पर हथियार लहराने के आरोपियों को नहीं मिली जमानत

तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद किये गये थे.

By DEEPESH KUMAR | July 29, 2025 7:41 PM
an image

रांची . सड़क पर खुलेआम पिस्टल लहराने और उपद्रव करने के मामले में जेल में बंद शेख अफरोज उर्फ पुट्टी और आसिफ सिद्दीकी को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया. अपर न्याययुक्त संजीव झा की अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी. मामला 15 मार्च 2025 का है, जब खादगढ़ा बस स्टैंड के पास बाइक सवार तीन युवक पिस्टल लहराते हुए और गाली-गलौज करते हुए कोकर की ओर जा रहे थे. इसे देख लोगों में दहशत फैल गयी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस को देख युवक बासुदेव नगर स्थित एक खंडहर में छिप गये थे. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तीन युवकों शेख अफरोज उर्फ पुट्टी, मो अशफाक अंसारी और आसिफ सिद्दीकी को धर-दबोचा, जबकि एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया. तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद किये गये थे. मामले में चौथा आरोपी अभी भी फरार है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version