Ranchi News : आजसू नेता भुपल साव की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चोरी की घटना में पहचान कराने के कारण गुस्से में था

By SUNIL PRASAD | April 4, 2025 12:34 AM
an image

रांची. आजसू के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष सह विशाल फुटवेयर के संचालक भुपल साव की 27 मार्च को हुई हत्या के आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू (रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा) को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चापड़ और हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा भी जब्त कर लिया गया है. उसे सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा गया. वह चेन्नई भागने की फिराक में था. इसके पहले छिपने के लिए बिहार के डेहरी-ऑन-सोन भी भागा था. ये बातें डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. भुपल साव रातू के चटकपुर, सरना टोली में रहते थे. वह मूल रूप से हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव के रहने वाले थे.

बिट्टू मिश्रा के चटकपुर स्थित घर में हुई थी चोरी

हत्या के उद्देश्य से ही गया था विशाल फुटवेयर

चोरी की घटना में पहचान कराये जाने के बाद गौरव गुस्से में था. वह भुपल साव को रास्ते से हटाने की फिराक में था. घटना के दिन 27 मार्च को वह चप्पल खरीदने के बहाने विशाल फुटवेयर गया था. वहां भुपल साव के साथ पुरानी बात को लेकर उसकी बहस हुई थी. वह हत्या के उद्देश्य से ही गया था. अपने पास चापड़ छिपा कर रखे हुए था. बहस के बाद उसने गुस्से में भुपल साव की गर्दन पर चापड़ से वार कर फरार हो गया था. इधर, गंभीर रूप से जख्मी भुपल साव को अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version