रांची. आजसू के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष सह विशाल फुटवेयर के संचालक भुपल साव की 27 मार्च को हुई हत्या के आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू (रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा) को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चापड़ और हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा भी जब्त कर लिया गया है. उसे सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा गया. वह चेन्नई भागने की फिराक में था. इसके पहले छिपने के लिए बिहार के डेहरी-ऑन-सोन भी भागा था. ये बातें डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. भुपल साव रातू के चटकपुर, सरना टोली में रहते थे. वह मूल रूप से हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव के रहने वाले थे.
संबंधित खबर
और खबरें