रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचइसी के ठेका और सप्लाई कर्मियों के मौजूदा आंदोलन को ‘आत्मघाती कदम’ बताया है. साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा जारी पास लेकर डयूटी ज्वाइन करने का आह्वान किया है. यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह ने कहा है कि एक जुलाई को दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक में एचइसी के पुनरुद्धार को लेकर गंभीर चर्चा हुई. इधर, रांची में कुछ ठेका कर्मियों द्वारा आंदोलन शुरू किया गया है, जो इस प्रयास को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि संसदीय समिति को ऐसे संकेत मिले कि एचइसी में कार्य संस्कृति अव्यवस्थित है और कर्मचारी बार-बार हड़ताल करते हैं, तो इससे पुनरुद्धार के प्रयासों पर विपरीत असर पड़ सकता है. पिछले दिनों भेल की हैदराबाद और हरिद्वार इकाइयों के अधिकारी एचइसी के दौरे पर आये थे और एचइसी के अधिकारियों से वार्ता चल रही है. ऐसे समय में आंदोलन करना कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें