अनाथ बच्चों को मुख्यधारा में लाना उद्देश्य : भास्कर
खलारी प्रखंड सभागार में ''साथी अभियान'' के अंतर्गत ए दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.
By DINESH PANDEY | June 9, 2025 8:18 PM
प्रतिनिधि, खलारी.
नालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सोमवार को खलारी प्रखंड सभागार में ””साथी अभियान”” के अंतर्गत ए दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में बुढ़मू, मांडर, चान्हो और खलारी प्रखंड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डालसा के सचिव रविकुमार भास्कर ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के निराश्रित और अनाथ बच्चों को चिह्नित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना साथी अभियान का प्रमुख उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों की पहचान कर जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें आधार कार्ड बनवाने, सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा अभियान उन बच्चों के लिए है जो सड़कों पर या देखभाल गृहों में रह रहे हैं. जिनके पास कोई कानूनी पहचान नहीं है. आधार पंजीकरण, कानूनी सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निगरानी में संचालित की जायेगी. कार्यशाला में बच्चों के अधिकारों, उनकी पहचान और सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया तथा उन्हें समुचित सहायता प्रदान करने के लिए ठोस रणनीतियों पर चर्चा हुई. कार्यशाला में एलएडीसी कविता खाती, बीडीओ बुढ़मू धीरज कुमार, बीडीओ खलारी संतोष कुमार, बीडीओ मांडर चंचला कुमारी, बीडीओ चान्हो वरुण कुमार सहित चारो प्रखंडों के एलएसएलओ, बीपीआरओ, पंचायत सचिव सहित बुढ़मू प्रखंड के पीएलवी शादिक अली, अनिल ठाकुर, संजू कुमारी, दीपक मुंडा, बंधु उरांव, काजल कुमारी, मांडर प्रखंड के पीएलवी तालिब अंसारी, कालिंद्र गोप, खलारी प्रखंड के पीएलवी रामकुमार उरांव, जलेश्वर महतो, विकास भुइयां, सतपाल शर्मा, चान्हो प्रखंड के पीएलवी, हरिराम करमाली, संजीत उरांव, अलमा एक्का, सुमति कुमारी, सोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
साथी अभियान के तहत बुढ़मू, मांडर, चान्हो व खलारी प्रखंड की संयुक्त कार्यशाला
09 खलारी 02 : कार्यशाला शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।