Home झारखण्ड रांची Ranchi News : बिपिन मिश्रा पर हमला करने वाले बड़काकाना तक किये गये ट्रैक

Ranchi News : बिपिन मिश्रा पर हमला करने वाले बड़काकाना तक किये गये ट्रैक

0
Ranchi News : बिपिन मिश्रा पर हमला करने वाले बड़काकाना तक किये गये ट्रैक

वरीय संवाददाता, रांची. कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग कर भागने वाले तीन अपराधियों को रविवार तक एसआइटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये बड़काकाना तक ट्रैक किया है. इससे पहले पुलिस ने बीआइटी ओपी तक अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया था. एसआइटी को जांच के दौरान आशंका है कि शूटर बड़काकाना से आगे रामगढ़ होते हुए आगे भाग निकले होंगे. पुलिस टीम हजारीबाग में भी विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. जिस तरीके से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे एसआइटी को इस बिंदु पर भी आशंका है कि शूटरों को बाहर से सुपारी देकर हत्या की नीयत से बुलाया गया था. एसआइटी को कॉल डंप के जरिये भी कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. इसके आधार पर ही संदिग्ध की भूमिका पर साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. एसआइटी में शामिल अलग-अलग टीम को रांची के बाहर भी छापेमारी के लिए भेजा गया है, ताकि घटना में शामिल शूटरों के बारे में सुराग मिल सके. एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही जांच के दौरान पुलिस के लिए पूरा मामला स्पष्ट हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version