छेड़खानी व मारपीट के आरोपी का शव तालाब से बरामद

हेसल निवासी गुफरान अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र रिजवान अंसारी का शव शुक्रवार को हेसल तालाब से बरामद किया गया.

By JITENDRA | April 11, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

हेसल निवासी गुफरान अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र रिजवान अंसारी का शव शुक्रवार को हेसल तालाब से बरामद किया गया. चार दिनों पूर्व ही मृतक पर अनगड़ा थाना में छेड़खानी व मारपीट के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. युवक का शव तालाब में होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने एएसआइ व पुलिस बल को खदेड़ कर भगाया. ग्रामीणों का आरोप था कि मामले में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद रही है. पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो रिजवान की जान बच जाती. इधर आक्रोशित ग्रामीणों को खिजरी विधायक राजेश कच्छप, सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, ओरमांझी इंस्पेक्टर अनिल तिवारी व अनगड़ा इंस्पेक्टर हंसे उरांव ने समझाया व करीब छह घंटे के बाद शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. विधायक ने कहा कि मामले में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी. वहीं थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि रिजवान की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने सबूत खंगाला व डॉग स्क्वायड भी मंगा कर जांच की. मृतक के चाचा इब्राहिम अंसारी ने विनोद महतो व उसकी पत्नी निशा पर रिजवान की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version