पिपरवार. दामोदर नद में बहा हेसाबार का मूक-बघिर सुनील करमाली (26) का शव तीन दिन बाद सोमवार को नगडुआ में पाया गया. शव नद किनारे लावारिस हालत में पड़ा था. नद में शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीण नगडुआ पहुंच कर शव की पहचान की. बाद में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को हेसाबार लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता विजय करमाली दिहाड़ी मजदूर हैं. ज्ञात हो कि शनिवार को नहाने के क्रम में सुनील करमाली नद में डूब गया था. तब से ग्रामीण शव को नदी में ढूंढ रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें