Ranchi News: 116 करोड़ में बनना था नीलांबर-पीतांबर विवि, 162 करोड़ लग गये, पर पीने का पानी नहीं और दीमक चाट रहा भवन

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी है. शिक्षा के मंदिर निर्माण में ही घोटाला किया गया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | July 3, 2025 12:22 AM
an image

रांची. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी है. शिक्षा के मंदिर के निर्माण में ही घोटाला किया गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद जांच करायी. राजभवन के अधिकारियों और पलामू से जुड़े अभियंताओं की समिति ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी. जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बातें सामने आयी हैं. राज्यपाल के आदेश के बाद वित्त विभाग अब निर्माण कार्य में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर स्पेशल ऑडिट कर रहा है. विवि के प्रशासनिक और एकेडमिक भवन का निर्माण झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम की देखरेख में पूरा किया गया है.

विवि के निर्माण कार्य की लागत 162

तक पहुंच गयी

कोई भी निर्माण कार्य तरीके से नहीं किया

विश्वविद्यालय में पेयजल तक की व्यवस्था सही तरीके से नहीं की गयी. खिड़की-दरवाजे भी तय मापदंड में नहीं लगाये गये. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ. कागज पर बताया गया कि एकेडमेिक परिसर में दो बोरिंग और एक समरसेबल पंप लगाया गया है. लेकिन जांच समिति ने पाया कि पूरे परिसर में एक भी बोरिंग नहीं है. इस मामले में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल को शिकायत पत्र दिया था, जिसके बाद राज्यपाल ने जांच का आदेश दिया था.

राज्यपाल ने दिया है कार्रवाई का निर्देश

2025 में अभियंता की गलत रिपोर्ट के बाद हुआ हैंडओवर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version