झारखंड में बन रही नियमावली से बढ़ रहा है कोर्ट का बोझ : अधिवक्ता अनिल

संसद और विधानसभा से पारित कानूनों के तहत बननेवाली नियमावली में उद्देशिका नहीं रहती है.

By PRAVEEN | July 19, 2025 10:35 PM
an image

रांची. संसद और विधानसभा से पारित कानूनों के तहत बननेवाली नियमावली में उद्देशिका नहीं रहती है. इसके कारण नियमावली के उद्देश्यों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. प्राय: झारखंड में बनने वाली नियमावली को हाइकोर्ट में चुनौती दी जाती है. इससे कोर्ट में मामले बढ़ते हैं. झारखंड बनने के बाद कई बार शिक्षक नियुक्ति या टीइटी नियमावली बनायी गयी, फिर भी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कानून या नियमावली बनाने के पहले उस पर सुझाव या आपत्ति नहीं ली जाती है. नेशनल लिटिगेशन पॉलिसी के तहत राज्य या राज्य के अधिकारियों का दायित्व है कि वे हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि राज्य आम नागरिकों या सेवारत कर्मियों के मौलिक और कानूनी अधिकारों का संरक्षक है. कोई भी नियमावली बनाते समय अधिसूचना के पहले प्रभावित पक्षों का सुझाव या आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रस्तावित नियमावली का प्रारूप जारी करना चाहिए. प्राप्त सुझाव या आपत्ति पर समाधान भी प्रकाशित हो. उसके बाद नियमावली विधिवत रूप से अधिसूचित की जाये. ऐसा करने से विवाद कम होंगे. कोर्ट का भी समय बचेगा. उक्त बातें झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने एक सवाल के जवाब में कही. वह शनिवार को प्रभात खबर के ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में लोगों के सवालों पर कानूनी सलाह दे रहे थे. बिहार के कटरा मुजफ्फरपुर, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, चंदवा, खूंटी, रांची से कई लोगों के फोन आये. उनके सवालों पर समस्याओं से निकलने के लिए अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कानूनी सलाह दी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version