मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में ठंड बढ़ने लगी है. इसके साथ ही पर्यटकों का आना भी शुरू हो चुका है. मैक्लुस्कीगंज अपनी खूबसूरती की वजह से पूरे देश में मशहूर है. इसबार पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इसका मुख्य कारण शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होना बताया जा रहा है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पर्यटक मैक्लुस्कीगंज आये थे. उनसे पूछने पर बताया कि अब सुविधा होने से झारखंड के पर्यटक स्थलों पर पहुंचना आसान हो गया है. बंगाली परिवार पतरातू डैम, बुढ़मू के तिरू फॉल आदि जगहों का भ्रमण करते हुए मैक्लुस्कीगंज पहुंचे और डेगाडेगी नदी, चट्टी नदी, ऐतिहासिक बंगलो सहित वाच टॉवर से सूर्योदय व सूर्यास्त के रमणीक दृश्य का आनंद लेकर लौट गये. इससे पहले झारखंड के एडीजी संजय लाठकर भी अपने परिजनों के साथ निजी भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज आये थे. जोभिया स्थित राणा कंट्री कॉटेज में रुके व त्रिपुरा स्टेट के राज घराने के बजेंद्र किशोर देव बर्मन की पुत्री जोभीया निवासी दीपक राणा जंग बहादुर की मां 104 वर्षीय रानी कंचन प्रभा देवी से मिले. मैक्लुस्कीगंज में गुजारे गये पांच दशक के बारे में जानकर रोमांचित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें