Ranchi News : क्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से, परीक्षा सात दिसंबर को
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2026) सात दिसंबर को आयोजित की जायेगी.
By MUNNA KUMAR SINGH | July 22, 2025 9:16 PM
रांची. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2026) सात दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इससे संबंधित सूचना जारी की गयी है. क्लैट 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी. वहीं, अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा सात दिसंबर की दोपहर दो से चार बजे तक होगी. सिलेबस, आवेदन, काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी जल्द दी जायेगी. क्लैट के माध्यम से देश भर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी व एलएलएम कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसके अलावा अन्य संस्थानों में संचालित होने वाले एलएलबी व एलएलएम कोर्स में भी क्लैट स्कोर के माध्यम से नामांकन लिए जायेंगे.
बीआइटी मेसरा में पांच दिनी कार्यशाला की शुरुआत
रांची. बीआइटी मेसरा के सेंटर फॉर क्वांटीटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डेटा साइंस की ओर से पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. विषय गतिशील प्रणालियां और नियंत्रण सीखना, आधार, विधि, एल्गोरिथम और कार्यान्वयन रखा गया है. यह कार्यशाला 25 जुलाई तक चलेगी. मुख्य अतिथि प्रो संदीप कुमार सोलंकी, कार्यशाला संयोजक सीक्यूइडीएस की प्रमुख प्रो वंदना भट्टाचार्य उपस्थित रहे. इसमें कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना का विशेष संदेश भी साझा किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य डेटा-संचालित युग में गतिशील प्रणालियों की समझ, नियंत्रण व अनुकूलन को सैद्धांतिक व व्यावहारिक दृष्टिकोण से जोड़ना है. मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ लक्ष्मण महतो, सह संयोजक डॉ सन्नी भूषण व डॉ सुभ्रत कुमार स्वैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।