Kokar Industrial Area News : कोकर इंडस्ट्रियल एरिया से निकल के तो दिखाइए

राजधानी के बीचोबीच 54 एकड़ में फैला काेकर इंडस्ट्रियल एरिया अपनी अव्यवस्था और बदहाली पर शर्मसार है. यहां टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां, हर तरफ गंदगी और कचरे का अंबार ही नजर आता है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 8, 2025 1:34 AM
an image

रांची. राजधानी के बीचोबीच 54 एकड़ में फैला काेकर इंडस्ट्रियल एरिया अपनी अव्यवस्था और बदहाली पर शर्मसार है. यहां टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां, हर तरफ गंदगी और कचरे का अंबार ही नजर आता है. अतिक्रमण तो समस्या है ही, जगह-जगह सड़क किनारे खड़े किये गये कबाड़ हो चुके वाहन भी रही-सही कसर पूरी कर देते हैं. रात में इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें भारी वाहनों का पार्किंग स्थल बन जाता है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि यहां पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र में कहीं भी सार्वजनिक टॉयलेट और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है. रोशनी के नाम पर इक्का-दुक्का स्ट्रीट लाइटें ही जलती दिखायी देती हैं. बता दें कि यह क्षेत्र जियाडा के अधीन है. जियाडा हर वर्ष यहां से 16300 रुपये प्रति एकड़ की दर से यूजर चार्ज वसूलता है.

हर गली में औद्योगिक कचरे का अंबार

उद्योग की जगह सर्विसिंग सेंटर और शोरूम खुल रहे पैदल चलना भी मुश्किल

कोकर इंडस्ट्रियल एरिया राजधानी का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है. पूर्व में यहां केवल उत्पादन इकाइयां ही कार्यरत थीं. फिलहाल यहां करीब 150 इकाइयों में 50 से ज्यादा वाहनों के सर्विस सेंटर, पुरानी गाड़ियों के शोरूम और वेयर हाउस खुल गये हैं. शोरूम और सर्विस सेंटर की अपनी पार्किंग नहीं हैं या हैं भी तो छोटी हैं. ऐसे में उनकी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी की जाती हैं. कुछ स्थानों पर पुरानी गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम भी सड़क पर ही रहा है. यह भी एक बड़ी वजह है जाम की. रात में तो बड़े व्यावसायिक वाहन इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों पर खड़े कर दिये जाते हैं. सदर थाना से साधु मैदान तक ये वाहन खड़े रहते हैं.

सुबह से रात तक रहती है जाम की स्थिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version