दहकते अंगारों पर चले भोक्ता व सोक्ताइन

सिरका पंचायत के रामदगा पीपलेश्वरधाम में रविवार को झूलन व फूलखुंदी के साथ सात दिवसीय शिव मंडा पूजा का समापन हो गया.

By JITENDRA | May 4, 2025 10:00 PM
an image

अनगड़ा.

सिरका पंचायत के रामदगा पीपलेश्वरधाम में रविवार को झूलन व फूलखुंदी के साथ सात दिवसीय शिव मंडा पूजा का समापन हो गया. रात्रि जागरण में पुरुलिया की महिला छऊ नृत्य टीम सुनिता महतो का मुकाबला गोड़ाडीह के महावीर घटवार की टीम के साथ हुआ. सुनिता महतो की बालिका छऊ नृत्य टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. अतिथि के रूप में भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, मुखिया रौशनलाल मुंडा, साहेबराम महतो, स्वामी देवेंद्र प्रकाश व महामंत्री उदय पासवान शामिल हुए. पूजा राजेंद्र गोस्वामी व पाहन काला मुंडा, सोमरा मुंडा ने संपन्न कराया. संचालन अनुज गोस्वामी ने किया. 80 भोक्ता व 90 सोक्ताइन ने खाली पैर दहकते अंगारों पर चलकर अपनी शिवभक्ति दिखायी. रौशन मुंडा ने कहा की मंडा पूजा छोटानागपुर इलाके का प्रमुख पर्व है. शिव मंडा पूजा हमें एकता का संदेश देता है. जिस तरह से इस पूजा को संपन्न कराने में सामूहिक भागीदारी होती है उसी तरह हमें अपने गांव के विकास के लिए भी एकजुट होना है. आयोजन को सफल बनाने में दिलीप महतो, कामेश्वर महतो, देवेंद्र गोस्वामी, मनीराम मुंडा, बाबूराम महतो, सुनील गोस्वामी, सुभाष गोस्वामी, निरंजन महतो, रामनाथ मुंडा, जगेश्वर महतो, सेवाराम महतो, धनेश्वर महतो, सोनू बेदिया, रितेश महतो, चरकू महतो, बैकुंठ बेदिया आदि ने योगदान दिया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version