Ranchi news : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की तैयारी को लेकर निगम प्रशासक ने किया निरीक्षण
नगर निगम की टीम को विशेष अभियान चला सड़कों की सफाई करने का दिया निर्देश.
By RAJIV KUMAR | July 8, 2025 8:16 PM
रांची.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक 10 जुलाई को हेागी. इसकी तैयारी को लेकर रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव के नेतृत्व में निगम के पदाधिकारियों ने विभिन्न मार्गों एवं स्थलों का निरीक्षण किया. टीम ने विशेष रूप से एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, एजी मोड़, डोरंडा, राजेंद्र चौक और होटल रेडिसन ब्लू के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्धारित रूट पर साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गयी. स्वच्छता शाखा की टीम को मुख्य मार्गों के साथ-साथ संपर्क पथों पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में सड़कों पर कूड़ा, बिल्डिंग मटेरियल तथा जलजमाव न दिखे. विभिन्न रूट पर सहायक प्रशासक के स्तर से विभिन्न टीम प्रतिनियुक्त करने व नियमित सफाई की सघन निगरानी करने को कहा गया. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की आदि उपस्थित थे.
विशेष साफ-सफाई का निर्देश
सभी मार्गों पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से झाड़ू, एंटी स्मॉग गन मशीन से पानी का छिड़काव एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने व चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई करने का निर्देश दिया गया. इंफोर्समेंट टीम को निर्धारित रूट पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने, स्वास्थ्य शाखा को सभी मॉड्यूलर टॉयलेट की सफाई एवं रूट में फॉगिंग करने, जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड में रहने तथा अनावश्यक एवं अवैध होर्डिंग्स व बैनर को हटाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।