रांची. रांची नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैट बनाकर जरूरतमंदों को आवंटित किया गया है. लेकिन लाभुकों द्वारा उचित रखरखाव नहीं किये जाने के कारण अब इन फ्लैटों में रांची नगर निगम सोसाइटी का गठन करायेगा. इस संबंध में निगम के उप प्रशासक द्वारा आम सूचना जारी की गयी है. इसमें यहां रह रहे लोगों से अपील की गयी है कि वे जल्द-से-जल्द जिला सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क करें, ताकि अपार्टमेंटों में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें