ranchi News : पीजी डेंटल : पहले राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पीजी डेंटल स्टेट कोटा के सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:03 AM
an image

रांची. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पीजी डेंटल स्टेट कोटा के सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसमें नीट एमडीएस 2025 के परिणाम के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया होगी. पहले राउंड के काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन व डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे. पहले राउंड के काउंसिलिंग के लिए प्रोविजनल स्टेट मेरीट लिस्ट पांच जुलाई को जारी होगा. फाइनल स्टेट मेरीट लिस्ट सात जुलाई को जारी होगा. आठ से 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर 12 जुलाई को जारी किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल, इडब्लयूएस, बीसी-1, बीसी-2 के लिए 1000 रुपये, एससी- एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 शुल्क निर्धारित है. वहीं, काउंसलिंग फीस जनरल, इडब्लूएस, बीसी-1, बीसी-2 के लिए 1250 रुपये और एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये निर्धारित है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version