Ranchi News : नारी शक्ति से देश सशक्त बन रहा है : सेठ

देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में महिला शक्ति का बड़ा योगदान है. सिंदूर ऑपरेशन की सफलता में भारत की सेना में योगदान दे रहीं बेटियों का बड़ा योगदान रहा.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 31, 2025 12:35 AM
an image

रांची. देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में महिला शक्ति का बड़ा योगदान है. सिंदूर ऑपरेशन की सफलता में भारत की सेना में योगदान दे रहीं बेटियों का बड़ा योगदान रहा. यह बात रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कही. श्री सेठ शुक्रवार को महानगर भाजपा द्वारा पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसका आयोजन कार्निवल बैंक्वेट हॉल में किया गया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति से देश सशक्त बन रहा है. हर क्षेत्र में इनका अमूल्य योगदान है. राष्ट्र निर्माण में इनकी बड़ी भागीदारी है. वहीं प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत ने नारी शक्ति को सदैव महिमा मंडित किया है.

भारत अब विश्व विजेता बनने की दिशा में अग्रसर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जाग रहा है. अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ रहा है. भारत अब विश्व विजेता बनने की दिशा में अग्रसर है. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि भारत के हजार वर्षों की गुलामी में राष्ट्रीय चरित्र को मिटाने की हर संभव कोशिश की गयी. आजाद भारत में भी 60 वर्षों तक कमजोर करने की कोशिश हुई, लेकिन आज भाजपा की सरकार राष्ट्रीय चरित्र को महिमा मंडित कर रही है. गोष्ठी को विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल और आरती सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, सीमा पासवान, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, शशांक राज, सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, संजय जायसवाल, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, संयोजक विकास प्रीतम, अर्चना सिंह और प्रकाश साहू सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया.

रानी अहिल्याबाई ने सनातन परंपरा से कराया साक्षात्कार

इस मौके पर राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने गोष्ठी को ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर ने भारत की सनातन परंपरा का साक्षात्कार कराया. उन्होंने खुद को कभी रानी नहीं माना, बल्कि भगवान शिव के सेवक के रूप में राज-काज का संचालन किया. वह समता और ममता की भावनाओं से ओत-प्रोत थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version