रोहित कुमार,मैक्लुस्कीगंज. भगवान शिव का प्रिय महीना सावन को लेकर शिव मंदिर सज गये हैं. शुक्रवार व सोमवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही मंदिरों में महादेव का जलाभिषेक शुरू हो जायेगा. शिवालयों में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए अलग – अलग व्यवस्था की गई है. सावनोत्सव को लेकर विख्यात खलारी पहाड़ी मंदिर व मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग स्थित दामोदरनाथ शिव मंदिर का आकर्षक रंग रोगन किया गया है, क्षेत्र के अन्य सभी मंदिरों को भव्य लाइटों व फूलों से सजाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें