Ranchi News : महासंघ की बैठक में मांगों पर हुई चर्चा

सेल टाउनशिप में हुई सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी महासंघ की 15वीं बैठक

By SUNIL PRASAD | April 10, 2025 6:59 PM
an image

रांची. सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी महासंघ (फोर्स) की 15वीं बैठक गुरुवार को सेल टाउनशिप हुई. इसमें देश भर के सेल से जुड़े इस्पात संयंत्र और इकाई से सेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले परिषद सदस्य शामिल हुए. बैठक में सेल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित मुद्दों की समीक्षा और कार्य योजनाओं को लागू कराने के उपायों पर विमर्श किया गया. सेवानिवृत्त कर्मियों का समय-समय पर अनुग्रह भुगतान लागू करने, बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, स्वचालित नवीनीकरण, अस्पताल में भर्ती होने वालों का बढ़ा हुआ कवरेज और विभिन्न शहरों में आउटडोर उपचार के अलग-अलग कवरेज, सेल अस्पतालों, डिस्पेंसरियों से मुफ्त में दवाओं की उपलब्धता की मांग की गयी. बोकारो स्टील प्लांट में डिमांड लेटर के लिए बनाये गये सहयोग पोर्टल को 15 तारीख के बाद बंद करने के मामले को सेल चेयरमैन के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि सेल में खाली पड़े आवासों को पुनः लीज पर देने की मांग को लेकर तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्टील मिनिस्टर से मिलेगा. सेल और सरकार द्वारा मुद्दों का समाधान नहीं किये जाने पर नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गयी. बैठक में एसएन सिंह, एस कुमार, जीसी मिश्रा और सीबी चौधरी आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version