बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा

खलारी प्रखंड सभागार में मंगलवार को विभागों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:41 PM
feature

खलारी. खलारी प्रखंड सभागार में मंगलवार को विभागों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने की. बैठक में बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी विभागों के आगे के कार्यों के लिए समीक्षा की. विशेष रूप से मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, 15वें वित्त सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, प्रखंड आवास कोआर्डिनेटर किशोर कुजूर, प्रखंड कोआर्डिनेटर 15वें वित्त असीत सिंह, सहायक अभियंता रमेश गुप्ता, कनीय अभियंता प्रेमचंद मुर्मू, प्रवीण उरांव, रमेश गुप्ता, रविरंजन कुमार, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव महावीर महतो, परीक्षित महतो, विपिन वर्मा, रंजीत किंडू, विश्व रंजन कुमार, गोलू यादव, सुधीर कुमार, अंजूमाला तिर्की, महेश राम, सभी जनसेवक व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version