रांची. जिला स्कूल, रांची (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में जर्जर बरामदे, आग से प्रभावित कमरों व छतों की मरम्मत करायी जायेगी और पूरे कैंपस में नये सिरे से बिजली की वायरिंग करायी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) विनय कुमार ने झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (जेइपीसी) के कनीय अभियंता रंजय कुमार से तीन दिनों में उक्त कार्य का डीटेल एस्टीमेट तैयार कर सौंपने को कहा है. यह एस्टीमेट जिला प्रोग्राम अफसर को भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें