नंदू भूमि स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब बना चैंपियन

लोटा स्कूल मैदान में शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर मिलन फुटबॉल क्लब लोटा की ओर से दो दिवसीय डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:47 PM
feature

प्रतिनिधि, सिल्ली लोटा स्कूल मैदान में शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर मिलन फुटबॉल क्लब लोटा की ओर से दो दिवसीय डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. गुरुवार को नंदू भूमि स्पोर्टिंग एफसी तुलीन और जीएफसी हेरलाबेड़ा ब्राह्मणी गोड़ाडीह के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में जीएफसी हेरलाबेड़ा को 4-2 से हराकर नंदू भूमि स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता का चैंपियन बना. मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो थे. उन्होंने कहा कि फुटबॉल हमारे देश में लोकप्रिय खेलों में से एक है, जो शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेला जाता है. विजेता व उप विजेता टीम को विधायक, जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी, झामुमो नेता अमित मुंडा उर्फ गाडाम, अखिल महतो आदि ने ट्राॅफी व खस्सी देकर सम्मानित किया. वहीं परमानंद महतो, गोकुल चंद्र महतो, अखिल महतो, दशरथ महतो, कार्तिक महतो, फलारी महतो, रवींद्रनाथ मुंडा, डॉ विवेक समेत अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता के बेहतर खिलाड़ी व सेमीफाइनल के उप विजेता टीमों को नगद राशि देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में बेस्ट गोल गोलकीपर बेस्ट गोलकीपर हेरलाबेड़ा एफसी के मनोज महतो, बेस्ट खिलाड़ी नंदू भूमि तुलिन के लंबु महत को व मैन ऑफ द टूर्नामेंट बेस्ट का पुरस्कार तुलिन के अपु महतो को दिया गया. प्रतियोगिता में आसपास के 16 टीमें हिस्सा लिया. मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया था. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिथुन चंद्र महतो, अरविंद महतो, भगीरथ महतो, राजेंद्र महतो, राजेंद्र महतो, विष्णु चरण महतो, विक्रम महतो, मनोहर महतो, दिलीप कुमार महतो, फरारी महतो, बिंदेश्वर महतो, भीम महतो, कार्तिक महतो, तृथनाथ महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version