रांची. राज्य के हज यात्रियों का पहला जत्था 24 से हज के लिए रवाना होगा. इस दिन दिल्ली से 67 व मुंबई से 83 हज यात्री जा रहे हैं. इन्हें दो दिन पहले वहां स्थित हज हाउस में रिपोर्टिंग करनी है. जहां उन्हें सभी कागजात आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. राज्य के हज यात्रियों का बड़ा जत्था कोलकाता से 26 ,27 व 28 को रवाना होगा. यहां से 1133 हज यात्री जा रहे हैं, जो राज्य के विभिन्न जिलों के हैं. 26 को दो विमान वहां से उड़ेंगे. पहला दिन के 11 बजे व दूसरा दिन के 12.15 बजे उड़ेगा . दो विमानों में 321-321 हज यात्री जायेंगे . वहीं 27 को दिन के 11.15 बजे विमान उड़ेगा . इसमें 320 हज यात्री जायेंगे . 28 को आखिरी जत्था हज पर जायेगा . इनका विमान दिन के 11.15 बजे उड़ेगा .
संबंधित खबर
और खबरें