रांची. इकराम अंसारी नामक एक युवक ने मौलाना आजाद कॉलाेनी निवासी एक युवती का वीडियो अपने साथ एक अश्लील गाना में जोड़ कर फेक इंस्टाग्राम आइडी में अपलोड कर वायरल कर दिया है. वीडियो युवती की बिना अनुमति के डाला गया है. मामले में उसने देवघर के सारठ निवासी इकराम अंसारी के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. उसमें युवती ने कहा है कि छह महीना पहले भी उक्त युवक ने उसका फोटो अपने फोटो के साथ जोड़कर वाट्सअप के डीपी में लगाया था.
संबंधित खबर
और खबरें