
रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा स्थित तैलिक वैश्य भवन में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब एक शादी के ठीक पहले दूल्हा और उसका पूरा परिवार मंडप से अचानक फरार हो गया. यह मामला 20 अप्रैल 2025 को चतरा जिले की एक युवती की शादी से जुड़ा है, जिसमें वर पक्ष पर 9.50 लाख रुपये नकद और दहेज लेकर शादी से मुकरने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि चतरा जिले के अमगांवा गांव निवासी एक युवती की शादी तय हुई थी. रांची के सुनील कुमार प्रजापति से शादी के लिए तैलिक वैश्य भवन में मंडप सज चुका था, बारात भी धूमधाम से पहुंच चुकी थी. लेकिन जब फेरों की बारी आइ तो दूल्हा और उसका परिवार अचानक गायब हो गया. लड़की के पिता दशरथ प्रजापति ने दूल्हा सुनील कुमार प्रजापति,उसकी मां कावेरी देवी, बहन कविता देवी बबिता देवी,बहनोई सनोज और शुभम, बड़े भाई अनिल प्रजापति को आरोपी बनाते हुए सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि यह सब पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें उनकी बेटी के साथ और पूरे परिवार के साथ धोखा किया गया है. इधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियाें के घर गयी थी, लेकिन वे लोग फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है