Ranchi News पलामू टाइगर रिजर्व फिर बनेगा गर्जना का गवाह

पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का इतिहास बाघों की मौजूदगी के लिए जाना जाता है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:04 AM
an image

बाघों की घर वापसी की तैयारी : पलामू टाइगर रिजर्व में कभी बाघों की भरमार रही है, अनुकूल परिस्थितियां बनी तो दिखेंगे बाघ ही बाघ

(तसवीर-28 लेट-5 पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ)

बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का इतिहास बाघों की मौजूदगी के लिए जाना जाता है. कभी यहां के कोर और बफर क्षेत्रों में बाघों की लगातार मौजूदगी देखी जाती थी. लेकिन, मानव हस्तक्षेप, नक्सली गतिविधियों और अन्य अड़चनों के कारण बाघ इस इलाके से दूर हो गये. विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ पलायन कर गये हैं, खत्म नहीं हुए. हाल ही में पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ भटक कर रांची के सिल्ली तक चला गया था़ रेस्क्यू कर पुन: पलामू टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. अब वह पूरी तरह अनुकूल परिस्थियों में विचरण कर रहा है़ विभागीय पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

अतिथि की तरह आते हैं और चले जाते हैं : हाल ही में पीटीआर का एक बाघ भटककर रांची के सिल्ली क्षेत्र तक चला गया था. लेकिन वहां से लौटने के बाद वह पुनः पलामू के जंगलों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहा है. वन अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में प्रतिवर्ष छह से सात बाघ रिजर्व के बाहर से आते हैं, पर ठहरने के लिए अनुकूल माहौल न मिलने के कारण वापस लौट जाते हैं.

बाघों की संख्या बढ़ जायेगी

कुमार आशीष, डिप्टी डायरेक्टर, पीटीआर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version