डकरा. कोयलांचल में सक्रिय ट्रेड यूनियन में सीसीएल कर्मी नेता और गैर सीसीएल कर्मी नेताओं के बीच बढ़ रही दूरियां संबंधित खबर सोमवार को प्रभात खबर में छपने के बाद खबर की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. कोल इंडिया स्तर पर वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर इस मामले को लेकर कंपनी में कार्यरत कर्मी खुल कर अपनी बातें रख रहे हैं, वहीं एनके एरिया के वैसे गैर सीसीएल कर्मी नेता जो सलाहकार समिति सदस्य के तौर पर कर्मचारियों के तबादले का मामला उठाये थे, वह अचानक सरेंडर करने के मूड में आ गए हैं. ऐसे लोगों से संबंधित संगठन के ऊपर के नेताओं ने भी बात कर उन्हें ऐसे मामलों से बचने की सलाह दी है. एरिया के नेताओं को बताया गया है कि आपकी नेतागीरी मजदूरों और कर्मचारियों के बदौलत चल रही है यह हमेशा याद रखना होगा. जो नेता बैठक में कर्मचारियों के सामूहिक तबादला की मांग उठा रहे थे, वे अब दलील दे रहे हैं कि एरिया के कार्मिक अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण मजबूरी में समस्या उठानी पड़ी. बहुत जल्दी कार्मिक अधिकारियों की मनमाना कार्यशैली को लेकर एक बैठक महाप्रबंधक के साथ होना तय हुआ है. यही नहीं कर्मचारियों को भी अब सफाई दी जा रही है कि हमलोगों की मंशा गलत थी, वहीं दूसरी ओर नेताओं का एक वर्ग अभी भी काम नहीं करने वाले क्लर्कों से नाराज है और वे उनके काम की जवाबदेही तय करने की बात अभी भी कह रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें