खदान के भीतर बंद हो जाती है बत्ती, अंधेरे में भटकना पड़ता है

मंगलवार को पीओ अनुज कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2025 7:03 PM
an image

डकरा. एनके एरिया की एकमात्र भूमिगत कोयला खदान चूरी में काम करने वाले कामगारों ने मंगलवार को पीओ अनुज कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. कामगारों ने लिखा है कि इआरपी-सैप ( इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग)- ( सिस्टम एप्लिकेशन एंड प्रोडक्ट ) के माध्यम से जो काम हो रहा है, उसमें लगातार रविवार को छुट्टी सहित कोई 15 दिन ड्यूटी कर रहा है, तो सिस्टम उसे एबसेंट बता रहा है, परियोजना में काम करनेवाले कामगार खदान के भीतर जो बत्ती लेकर जाते हैं, वह कभी भी बंद हो जाता है, जिससे खदान के भीतर बहुत परेशानी हो रही है. यही नहीं एक ही बत्ती दो-दो शिफ्ट में आवंटित की जा रही है, परियोजना में मानव संसाधन अधिकारी नहीं रहने से उनके हक-अधिकार से संबंधित काम नहीं हो रहे हैं. 15 अगस्त को एसएलपी और पदोन्नति देने एवं 13 दिन का एडवांस लिए कामगारों का ऑडिट कर मामले को निष्पादित करने की मांग की गयी है. पीओ ने यथाशीघ्र इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं कामगारों ने 15 दिन बाद मामले को लेकर आंदोलन करने की बात कही है. इस अवसर पर धनन्जय चौहान, एतवा उरांव, सहदेव महतो, रामाधार सिंह, संजय कुमार सिंह, गौरी चौहान, शशि प्रकाश व शिव उरांव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version