रांची/किस्को (लोहरदगा). लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड स्थित दुंदरू गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. फिर उसका लाइव वीडियो बनाकर सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाल दिया. हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी प्रेमी जंगल में भाग गया और पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल सेरेंदाग थाना क्षेत्र में पड़ता है. युवक की पहचान दुंदरू निवासी जंगल उरांव के 17 वर्षीय पुत्र जयनाथ उरांव और लड़की की पहचान उसी गांव के रामदयाल उरांव की 14 वर्षीया पुत्री मालती कुमारी के रूप में हुई है. वह दसवीं की छात्रा थी.
संबंधित खबर
और खबरें