देश के शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता : रामटहल

शहीद लांस नायक राजकुमार महतो का 21वां शहादत दिवस बुधवार को मासू मंझिलाटोली में मनाया गया.

By JITENDRA | June 4, 2025 10:08 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

शहीद लांस नायक राजकुमार महतो का 21वां शहादत दिवस बुधवार को मासू मंझिलाटोली में मनाया गया. मिलन चौक पर स्थापित शहीद की आदमकद प्रतिमा पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, रणधीर चौधरी, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, मुखिया कविता देवी सहित शहीद की मां देवमंती देवी, पत्नी जयप्रभा महतो, भाई अमरनाथ महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री चौधरी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देनेवाले वीर जवानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी शहादत को राष्ट्र सदैव याद रखता है. समाज का कर्तव्य है कि शहीद के परिजनों को किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं हो. रामकुमार पाहन ने कहा कि मातृभूमि के लिए जीवन न्यौछावर करनेवाले अमर हो जाते हैं. अतिथियों ने शहीद की मां, पत्नी और पुत्र मनीष महतो को सम्मानित किया गया. इस दौरान आयोजित क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम, कारीनाथ महतो, ग्राम प्रधान देवराज पहान, अजीत महतो, जगन्नाथ महतो, साहेबराम महतो, मनोज चौधरी, कृष्णा भगत, विष्णु महतो, डॉ रिझू नायक, रामसाय मुंडा, प्रकाश महतो, किशुन महतो, मदरा मुंडा, प्रेम साहू, नागेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version