Ranchi News : सहयोग करेंगे, तो कारोबार में होगी बढ़ोतरी : डॉ सजीत

बिजनेस क्रियेशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2025 8:33 PM
an image

वरीय संवाददाता, रांची बिजनेस क्रियेशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई. अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ सजीत कुमार ने की. कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से कारोबार में निरंतर वृद्धि हो रही है. लोग एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, तो कारोबार में बढ़ोतरी होगी. मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि आपके व्यापार व कारोबार की चिंता बीसीआइ प्लेटिनम 50 सदस्य भी करते हैं, ताकि आपका कारोबार आगे बढ़े. अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर महिलाओं को भी एक मार्केट मिले, तो घरों में उत्पाद बनाने वाली महिला उद्यमियों को नया बाजार मिलेगा. सरकार से आग्रह है कि महिलाओं के लिए भी अलग मार्केट की व्यवस्था करें, ताकि महिलायें अपने उत्पादों को आसानी से बेच सके. बैठक में सावन माह में बेस्ट ड्रेसअप के लिए अमर बाजोरिया एवं अनुराधा चौधरी को सम्मानित किया गया. मौके पर बीसीआइ के निदेशक धीरज ग्रोवर, शिव कुमार सिंह, संस्था के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, सत्यम सिंह, अंकित, जूली कुमारी आदि उपस्थित थी. धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजेश कुमार ने दिया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version